Delhi Weather : Delhi-NCR में Heavy Rain, कई इलाकों में लगा लंबा जाम | वनइंडिया हिंदी

2020-08-19 2,633

The weather has once again turned in Delhi-NCR. It has been raining since Wednesday morning. Due to which the weather of Delhi NCR became pleasant. The rains with strong winds touched the humidity. But once again many areas of Delhi have been submerged by the rain. So at many places the streets are flooded. Due to which people had to face trouble. Along with the rain in the capital, there are thick clouds in the sky all around. Which has darkened during the day

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. बुधवार सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. जिससे दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया। तेज हवाओं के साथ आई बारिश ने उमस को छू-मंतर कर दिया। लेकिन बारिश से एक बार फिर से दिल्ली के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. तो वहीं कई जगह सड़कों पर पानी भर गया है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. राजधानी में बारिश के साथ-साथ चारों तरफ आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. जिससे दिन में ही अंधेरा छा गया है

#DelhiWeather #DealhiNCRRain #IndiaMeteorologicalDepartment

Videos similaires